Tuesday, September 16, 2025

बिलासपुर: IIM लखनऊ में पढ़ने वाले कोरबा के छात्र ने किया रेप, पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती की फिर प्यार और शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, युवती का न्यूड वीडियो भी बनाया; पीड़िता बोली- केस वापस लेने, करियर बर्बाद करने परिजन दे रहे धमकी

बिलासपुर: IIM लखनऊ में पढ़ने वाले कोरबा जिले के छात्र ने पहले फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, जिसके बाद उसे प्यार और शादी करने का वादा कर रेप किया। इस दौरान उसने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बना लिया। छात्रा के केस दर्ज कराने के बाद आरोपी जेल में है।

लेकिन आरोपी युवक के परिजन अब छात्रा का करियर बर्बाद करने और सामाजिक दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इससे परेशान छात्रा ने बिलासपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।

छात्रा से पहले दोस्ती की फिर प्यार और शादी का झांसा देकर रेप किया।

छात्रा से पहले दोस्ती की फिर प्यार और शादी का झांसा देकर रेप किया।

रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह बिलासपुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। साल 2024 में फेसबुक से उसकी पहचान IIM लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर (23) से हुई।

बातचीत में पता चला कि वो कोरबा का रहने का है। जिसके बाद ऐश्वर्य ने उससे दोस्ती की। फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे।

प्रेम का इजहार कर शादी करने का किया वादा

युवती ने बताया कि ऐश्वर्य कंवर ने जनवरी 2024 में उससे प्यार का इजहार किया, जिसके बाद शादी करने का वादा किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। इस दौरान युवक ने एक होटल में उससे मुलाकात की, जहां उनकी बातें हुई। युवक ने कहा कि दोनों स्वजातीय हैं और शादी कर साथ रहेंगे।

छात्रा ने दुष्कर्म करने के बाद युवक ने शादी से किया इनकार।

छात्रा ने दुष्कर्म करने के बाद युवक ने शादी से किया इनकार।

होटल में मिलने बुलाया और किया रेप

युवती ने बताया कि 3 जून 2024 को युवक उससे मिलने बिलासपुर आया। इस दौरान उसने होटल में कमरा बुक कराया। युवती के मना करने पर युवक बोला कि अब हम शादी कर एक हो जाएंगे तो साथ रहने में क्या दिक्कत है। जिसके बाद युवती उससे मिलने होटल चली गई। यहां युवक ने उसके साथ रेप किया।

युवती का बनाया न्यूड वीडियो फिर देने लगा धमकी

युवती ने यह भी बताया कि उसके प्रेमी युवक ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया, जिसके नाम पर उसे धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। बाद में युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब वह मुकर गया।

साथ ही उससे बातचीत तक बंद कर दिया। इससे परेशान होकर युवती ने अप्रैल 2025 में तारबाहर थाने में केस दर्ज करा दिया, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। अब युवक के परिजन युवती को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। अब युवक के परिजन युवती को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।

अब केस वापस लेने दे रहे धमकी

युवती का कहना है कि आरोपी युवक और उसके परिजन केस दर्ज होने से पहले ही उसे धमका रहे थे। ऐश्वर्य सिंह के पिता कोरबा के कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं। लिहाजा, वो अपनी पहुंच का धौंस दिखाने लगे।

अब वो केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उसका करियर बर्बाद कर समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। परेशान होकर युवती ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप

युवती ने तारबाहर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि उसने अपनी शिकायत में पूरी कहानी बताई थी, जिसमें न्यूड वीडियो बनाने से लेकर ब्लैकमेल करने की जानकारी दी थी। लेकिन, पुलिस ने FIR में उसका उल्लेख ही नहीं किया है।

पुलिस ने महज इसे प्रेम संबंध और शादी करने का झांसा देकर रेप करने का मामला बनाया है। जबकि, आरोपी युवक शातिर है और वो न्यूड वीडियो वायरल कर उसे परेशान कर सकता है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories