Monday, September 15, 2025

गुजरात से मुंबई आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, टेकऑफ के दौरान टायर रनवे पर गिरा, पायलट ने उड़ान जारी रखी, मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई; सभी 75 यात्री सुरक्षित

मुंबई: गुजरात के कांडला से मुंबई आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बड़ा हादसा टल गया। शुक्रवार को कांडला एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान बॉम्बार्डियर Q400 प्लेन का एक टायर रनवे पर गिर गया। इसके बावजूद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उड़ान जारी रखी।

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग से पहले फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हालांकि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और खुद टर्मिनल तक पहुंचा। सभी 75 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

एयरलाइन ने घटना की पुष्टि की है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और खुद टर्मिनल तक पहुंचा।

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और खुद टर्मिनल तक पहुंचा।

16 अगस्तः इंडिगो प्लेन का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो के A321 प्लेन की टेल (पिछला हिस्सा) रनवे से टच हो गई। एयरलाइन ने बताया कि खराब मौसम के चलते पायलट ने लैंडिंग के बजाय गो-अराउंड (दोबारा टेकऑफ की प्रक्रिया) करने का फैसला लिया। इसी दौरान विमान की टेल रनवे से टकरा गई।

इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा- A321 विमान ने कम ऊंचाई पर गो-अराउंड किया। इस दौरान टेल रनवे से छू गई। बाद में विमान ने दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग की। एयरलाइन ने कहा,

सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। घटना के बाद विमान की जांच और मरम्मत की जाएगी और आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही इसे दोबारा ऑपरेशन में शामिल किया जाएगा।

इधर, बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट पहली कोशिश में लैंड नहीं कर सकी। हालांकि, दूसरी कोशिश में प्लेन सुरक्षित उतर गया।

21 जुलाई- एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला

21 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया था।

21 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया था।

इससे पहले 21 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया था। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया।

तस्वीरों में दिखा कि विमान के दाहिने इंजन के नैसेल (ढक्कन) को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। इस दौरान विमान के तीन टायर फट गए।

एअर इंडिया ने बताया कि हादसे में किसी पैसेंजर्स या क्रू मेंबर्स को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे, 09/27 क्षतिग्रस्त हुआ है। रनवे पर फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई है। रनवे किनारे तीन साइनेज बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गईं।

हादसे में क्षतिग्रस्त विमान की 2 तस्वीरें…

रनवे से फिसलने के कारण विमान के दाहिने इंजन के फ्रेम को भी नुकसान पहुंचा।

रनवे से फिसलने के कारण विमान के दाहिने इंजन के फ्रेम को भी नुकसान पहुंचा।

हादसे में विमान का एक पंख भी क्षतिग्रस्त हुआ।

हादसे में विमान का एक पंख भी क्षतिग्रस्त हुआ।

2023 में बिजनेस जेट रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया था

मानसून के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कई बार पहले भी रनवे से विमान के फिसलने की घटनाएं हुई हैं। 14 सितंबर 2023 में विशाखापट्टनम से आ रहा बिजनेस जेट लीयरजेट 45 VT-DBL भारी बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण रनवे से फिसल गया था।

हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया था। विमान में सवार दो पायलटों समेत आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा भी मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 27 पर हुआ था। लैंडिंग के दौरान विमान घूम गया और बगल की घास पर चल गया था। क्षतिग्रस्त विमान को हटाने में कई घंटे लग गए थे।

हादसे के कारण बिजनेस जेट कॉकपिट वाली जगह से दो हिस्सों में टूट गया था।

हादसे के कारण बिजनेस जेट कॉकपिट वाली जगह से दो हिस्सों में टूट गया था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, लौटी परिवार की मुस्कान

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने विकासखंड गीदम अंतर्गत...

                                    KORBA : रोजगार मेला हुआ आयोजित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन...

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                                    कोरिया जिले में योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories