सरगुजा: जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में कुएं में डूबकर एक शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम शिवबरन राम (35 वर्ष) है, जो ग्राम कुम्हरता में अपनी बेटी के साथ रहता था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, दरिमा थाना इलाके के ग्राम कुम्हरता में शिवबरन राम अपनी बेटी के साथ रहता था। उसकी पत्नी उसकी शराब पीने की आदत से परेशान होकर 5-6 महीने पहले घर से चली गई थी। वो अपनी बेटी को भी साथ लेकर नहीं गई और किसी अन्य युवक के साथ शादी कर ली। युवक हर दिन काम पर जाता था और वहां से लौटकर कुएं पर नहाने के लिए जाता था।
दरिमा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी, आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार।
रोज की तरह मंगलवार को भी शिवबरन काम पर गया। शाम को वो घर लौटकर आया और कुएं पर नहाने के लिए चला गया, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। बेटी ने इस बात की जानकारी बुधवार सुबह अन्य परिजनों को दी। जिसके बाद घरवालों ने पूरे गांव में उसकी तलाश की। बुधवार को युवक को ढूंढने के दौरान वे कुएं के पास पहुंचे, तो उसका कपड़ा वहां पर पड़ा हुआ मिला।
कुएं में गिरने की आशंका पर जब लोगों ने उसका पूरा पानी मोटर लगाकर बाहर निकालवाया, तो युवक की लाश मिली। जिसके बाद घटना की सूचना दरिमा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घरवालों और आसपास के लोगों ने बताया कि शिवबरन को शराब पीने की बहुत अधिक लत थी। वो हर दिन शराब के नशे में ही घर लौटता था, ऐसे में पैर फिसल जाने के चलते कुएं में गिरकर उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह और समय का पता चल सकेगा।