Friday, October 10, 2025

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 युवकों की मौत… रायपुर में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर; अस्पताल में इलाज जारी

RAIPUR: रायपुर में हुए हादसे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 19-20 अप्रैल को देर रात 3:00 बजे की बताई जा रही है। माना इलाके में हुए इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है।

माना थाने की पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा हुआ है। जिस जगह पर कार डिवाइडर से टकराई है। वहां एक मोड़ है। स्पीड अधिक होने की वजह से कार नियंत्रित नहीं हो सकी और डिवाइडर से जा टकराई। कार में बैठे 6 लोग इस हादसे का शिकार हुए जिनमें से दो युवकों की मौत हो गई।

इस घटना में कालीबाडी इलाके के रहने वाले विवेक सिंह और नवा रायपुर के सेक्टर 27 में रहने वाले लैंबर्ट सागर नाम के युवक की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों अपना अपना व्यवसाय किया करते थे, दोस्तों के साथ देर रात घूमने निकले थे।

ये लोग हुए घायल

हादसे में प्रदीप बिश्नोई , ऋषभ दुबे, अर्नाल्ड एकका और मनीष कुमार नाम का युवक घायल हुए हैं। यह सभी रायपुर के मुजगहन राखी न्यू राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले हैं । फिलहाल इन सभी की स्थिति गंभीर होने की वजह से पुलिस को किसी का भी बयान नहीं मिला है।

माना थाने के प्रभारी भावेश गौतम के मुताबिक देर रात पीटीएस चौके के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस जांच कर रही है। घायलों से पूछताछ के बाद ही हादसे की वजह साफ हो सकेगी। किसी और गाड़ी से टक्कर हुआ है या नहीं, इस एंगल पर भी जांच हो रही है। फिलहाल जांच करने पर यह बात सामने आई है कि डिवाइडर से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।



                                    Hot this week

                                    KORBA : आश्विन पूर्णिमा पर कोरबा के माँ सर्वमंगला घाट में हुआ संकल्प सभा व हसदेव आरती का आयोजन

                                    संतों व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हसदेव को...

                                    रायपुर : सिंचाई कालोनी और निरीक्षण गृह के लिए 7.36 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories