Thursday, September 18, 2025

प्रशासन आपके द्वार अभियान: ग्राम पंचायत पोड़ीकला, अकलतरी, सिवनी और महुदा (ब) में शिविर का हुआ आयोजन…

जांजगीर चांपा: जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोगो के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन आपके द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बम्हनीडीह में आयोजित शिविर में कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 45 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसी प्रकार विकासखंड अकलतरा अंतर्गत ग्राम अकलतरी में प्राप्त 69 आवेदनों में से सभी 69 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

ग्राम पंचायत पोड़ीकला में आयोजित शिविर में आज खाद्य विभाग से संबंधित 04, आवास से संबंधित 98, राजस्व विभाग से संबंधित 02, समाज कल्याण विभाग से संबंधित 04, विद्युत विभाग से संबंधित 02,  शिक्षा विभाग से संबंधित 02, कृषि विभाग से संबंधित 02 और पशु एवं चिकित्सा विकास विभाग से संबंधित 01 आवेदन सहित कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अकलतरी में आयोजित शिविर में पंचायत विभाग से संबंधित 51, राजस्व विभाग से संबंधित 02, खाद्य विभाग से संबंधित 02, कृषि विभाग से संबंधित 02, स्वास्थ्य से संबंधित 10 और शिक्षा विभाग से संबंधित 02 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार विकासखंड बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत महुदा (ब) और विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी में भी शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

20 मार्च को ग्राम पंचायत सरखों और कड़ारी में होगा शिविर का आयोजन – प्रशासन आपके द्वार अभियान अंतर्गत 20 मार्च को विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखों  और जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत कड़ारी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत सरखों में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखों, ग्राम पंचायत करमंदी, ग्राम पंचायत तेन्दुभांठा और ग्राम पंचायत खोखसा के आवेदन सम्मिलित किये जाएंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कड़ारी में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत कड़ारी, ग्राम पंचायत लछनपुर, ग्राम पंचायत दरीबंजर और ग्राम पंचायत कुम्हारीकला के आवेदन लिए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के नागरिकों से शिविर में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की गई है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories