Wednesday, October 8, 2025

कोरबा के बाद अब मनेन्द्रगढ़ में खुलेगा मेडिकल कॉलेज : ज्योत्सना चरणदास महंत

  • कोरबा सांसद ने जताया आभार

कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा के अंतर्गत आने वाले एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस पर 362.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि काफी लंबी लड़ाई के बाद मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हुआ है। इसके निर्माण से कई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। जबकि कोरबा में मेडिकल कॉलेज पहले ही स्वीकृत ही खुल चुका है। और आने वाले दिनों में जीपीएम जिला में भी मेडिकल कालेज खुले इसके लिए प्रयास जारी है ! साँसद ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में तब के सांसद डॉ. चरणदास महंत ने मांग की थी। इस हेतु कोल मंत्रालय ने राशि भी स्वीकृत कर दी। क्योंकि हम लोग चाहते थे कि मनेन्द्रगढ़ कोल क्षेत्र है और इसलिए मेडिकल कॉलेज खोलने में कोयला मंत्रालय की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए कोयला मंत्रालय ने इसके लिए एक कदम आगे भी बढ़ाया। तब से लेकर अब तक इस बारे में प्रयास जारी रहे। पूर्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान मेडिकल कालेज के लिए भूमि के लिए अवलोकन भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया गया।

सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया कि इस विषय को लेकर एनडीए के स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने का लगातार आग्रह किया गया। इसके अलावा कई बार पत्राचार भी किए गए व मुलाकात करने का अवसर भी मिला । अब भारत सरकार ने क्षेत्र वासियों की इस मांग को व्यापक जनहित में स्वीकृत किया है। सांसद ज्योत्सना महंत ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इस बड़े काम को मंजूर करने पर प्रदेश और केन्द्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और इस मामले में दलगत राजनीति का कोई स्थान नहीं है और न ही होना चाहिए। सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित हो, यह प्रयास होगा।



                                    Hot this week

                                    कोरबा: रेल के लोकोपायलट से सौर ऊर्जा के रोल मॉडल बने शुकलाल सूर्यवंशी

                                    सूरज बना साथी प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घर हुआ रोशन, जीवन...

                                    बिलासपुर : जो जीता वही कोल इंडियन – सीवीओ कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी

                                    दो दिवसीय दौरे पर एसईसीएल पहुंचे मुख्य सतर्कता अधिकारी,...

                                    KORBA : बिभास घटक नियुक्त हुए एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): एनटीपीसी लिमिटेड को यह घोषणा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories