BILASPUR: बिलासपुर में गैंगवार के बाद अब दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात हो गई। सोमवार दोपहर दो बदमाशों ने सिग्नल में साइड देने के मामूली विवाद पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान युवक ने बहादुरी से उनका सामना किया और एक बदमाश को पकड़ भी लिया। लेकिन, कोई प्रत्यक्षदर्शी बीच-बचाव करने नहीं पहुंचा, जिसके बाद बदमाश हाथ छुड़ाकर भाग निकले। इधर, गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है। सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्राम धूमा निवासी भानू प्रताप पटेल अपनी बाइक से शहर की ओर आ रहा था। अभी वह गांधी चौक के पास पहुंचा था। तभी चौक में रेड सिग्नल की वजह से वह अपनी बाइक रोक कर खड़ा था। उसी समय पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आए और साइड मांगने लगे। युवक ने रेड सिग्नल होने की बात कही, तब युवक तैस में आ गए और स्कूटी से उतर कर गाली देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते बदमाश युवकों ने चाकू निकाल लिया और भानू प्रताप के गले और सिर में वार कर दिया।
दो बदमाशों ने मिलकर चाकू से किया हमला।
युवक ने बहादुरी से किया सामना, तमाशबिन बने लोग
जिस समय यह वारदात हुई, उस समय आसपास के लोग इस विवाद को देख रहे थे। चाकू से हमला होने के बाद भी भानूप्रताप ने बदमाशों का सामना किया और एक युवक को पकड़ लिया। लेकिन, किसी ने बीच-बचाव नहीं किया और न ही बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत जुटाई। इस दौरान दूसरे बदमाश ने पत्थर से हमला कर अपने दोस्त को छुड़ा लिया और फिर दोनों स्कूटी में सवार होकर भाग निकले।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही सिटी कोतवाली टीआई प्रदीप आर्या वहां पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल भानूप्रताप को युवकों ने अस्पताल पहुंचाया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की तलाश कर रही है।
चाकूबाजी से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
शनिवार की रात हुआ था गैंगवार
इससे पहले शनिवार की देर रात शहर के दो बदमाशों के गैंग के बीच गैंगवार हो गया था। हिस्ट्रीशिटर स्वयं ग्रुप के मैडी व उसके साथियों ने केवल ग्रुप के वसीम गैंग के भास्कर वर्मा पर हथियारों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, अब दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात हो गई।