Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों में माँ नवदुर्गा की दिव्य प्रतिमाओं का दर्शन कर, नरेंद्र देवांगन ने जिले व प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की

              कोरबा (BCC NEWS 24): नवरात्रि पर्व के अवसर पर कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी, ढ़ोढ़ी पारा, कैलाश नगर बालको में विभिन्न दुर्गा समितियों एवं मोहल्लेवासियों द्वारा विराजित माँ नवदुर्गा की दिव्य प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन एवं दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किए। इस अवसर पर पार्षद एवं भाजयूमो जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन ने माँ आदिशक्ति नवदुर्गा माता जी से जिले एवं प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

              नरेंद्र देवांगन ने कहा:-

              “नवरात्रि का पर्व नारीशक्ति का प्रतीक है। यह हमें यह संदेश देता है कि नारी केवल सृजन की शक्ति ही नहीं, बल्कि संरक्षण और परिवर्तन की आधारशिला भी है।”

              उन्होंने आगे कहा:-

              “माता दुर्गा की उपासना हमें यह प्रेरणा देती है कि समाज में महिलाओं का सम्मान और सशक्तिकरण ही प्रगति और समृद्धि का वास्तविक मार्ग है।” देवांगन ने यह भी कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व हमें साहस, धैर्य, करुणा और सेवा की सीख देते हैं। “माँ दुर्गा की कृपा से हमारे जिले और प्रदेश में शांति, सुख-समृद्धि एवं विकास का मार्ग और अधिक प्रशस्त होगा।” 


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से कृषि मंत्री नेताम ने की भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां लोकभवन...

                              रायपुर : पीएम-उषा मद में अनियमितता पर शासन का सख्त रुख

                              लोहराकोट कालेज के प्राचार्य और पिथौरा कॉलेज के चार...

                              Related Articles

                              Popular Categories