Sunday, January 11, 2026

              अहमदाबाद विमान हादसा: मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंचा, 170 ताबूत तैयार करने का ऑर्डर दिया गया, अब तक 248 शवों का DNA सैंपल्स का क्रॉस वेरिफिकेशन हुआ, जिसमें 6 का DNA मैच हुआ

              अहमदाबाद में विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंचा गया है। शवों को रखने के लिए 170 ताबूत का ऑर्डर दिया गया। बड़ोदरा के शख्स ने बताया कि एअर इंडिया के मैनेजर ने फोन कर ताबूतों का ऑर्डर दिया।

              इधर, अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सुपरिटेंडेंट रजनीश पटेल ने शनिवार को कहा- अब तक 248 शवों का DNA सैंपल्स का क्रॉस वेरिफिकेशन हुआ है, जिसमें से 6 का DNA मैच हुआ है।

              पटेल ने कहा कि पूर्णिमाबेन पटेल का शव उनके परिवार को सौंपा गया है। एक और परिवार को बॉडी हैंडओवर की प्रक्रिया जारी है। 8 घायलों इलाज का चल रहा है, इसमें एक की हालत गंभीर है।

              वहीं, सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- पहले दिन से हादसे की जांच जारी है। केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है। जो 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

              इससे पहले बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से जब मलबा हटाया जा रहा था, तब विमान की टेल (पिछले हिस्से) में फंसा हुआ शव दिखा था। इसका पोस्टमॉर्टम हुआ है। कहा जा रहा है कि यह शव एयर होस्टेस का हो सकता है।

              प्लेन हादसे का फुटेज

              अहमदाबाद एयरपोर्ट का CCTV फुटेज का सामने आया है। इसमें टेकऑफ के 49वें सेकेंड में प्लेन क्रैश होता दिखा।

              अहमदाबाद एयरपोर्ट का CCTV फुटेज का सामने आया है। इसमें टेकऑफ के 49वें सेकेंड में प्लेन क्रैश होता दिखा।

              पायलट का आखिरी मैसेज सामने आया

              अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विमान के पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आया है। 4-5 सेकेंड के संदेश में सुमित कह रहे हैं, ‘मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा। पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा। नहीं बचेंगे।’

              सिविल हॉस्पिटल की फोटोज…

              हादसे में जान गंवाने वाली रंजीथा जी. नायर के भाई रतीश जी. नायर अस्पताल में DNA सैंपल देने के बाद बाहर निकलते हुए।

              हादसे में जान गंवाने वाली रंजीथा जी. नायर के भाई रतीश जी. नायर अस्पताल में DNA सैंपल देने के बाद बाहर निकलते हुए।

              रफीक मेमन मीडिया से बात करते हुए। रफीक के रिश्तेदार जावेद अली सैयद की प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

              रफीक मेमन मीडिया से बात करते हुए। रफीक के रिश्तेदार जावेद अली सैयद की प्लेन क्रैश में मौत हो गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : वनमंत्री केदार कश्यप से बीजापुर के पंच-सरपंचों ने की सौजन्य भेंट

                              ग्रामीण विकास एवं सुशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने...

                              Related Articles

                              Popular Categories