Wednesday, August 6, 2025

अहमदाबाद प्लेन हादसा: एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स जांच के लिए अमेरिका भेजा जाएगा, ज्यादा डैमेज होने के कारण देश में डेटा रिकवरी मुमकिन नहीं

अहमदाबाद: अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स जांच के लिए अमेरिका भेजा जाएगा है। क्रैश हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स क्रैश के दिन ही रिकवर कर लिया गया था।

विमान में आग लगने के बाद ब्लैक बॉक्स इतना डैमेज हो चुका है कि उससे डेटा रिकवर करना मुश्किल है। इसलिए उसे जांच के लिए अमेरिका भेजने का फैसला लिया गया है।

अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। इसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री की जान बच गई थी। वहीं, इस घटना में कुल 270 लोग मारे गए थे।

फ्लाइट नंबर AI-171 ने 12 जून को दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे हादसा हो गया। उस समय प्लेन 200 फीट की ऊंचाई पर था।

फ्लाइट नंबर AI-171 ने 12 जून को दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे हादसा हो गया। उस समय प्लेन 200 फीट की ऊंचाई पर था।

अफसरों की निगरानी में अमेरिका जाएगा ब्लैक बॉक्स के 2 हिस्से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) को हीट और आग से नुकसान पहुंचा है।देश में ऐसी कोई लैब नहीं है, जहां डेटा रिकवर किया जा सके।

इसी वजह से, अब इन्हें अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की लैब में भेजने का फैसला किया गया है। इसके साथ सरकारी अफसर भी जाएंगे ताकि सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहे।

इसे ब्लैक बॉक्स क्यों कहते हैं

‘ब्लैक बॉक्स’ नाम को लेकर कई बातें कही जाती हैं। एक मान्यता है कि पहले इसके अंदर का हिस्सा काला होता था, इसलिए इसे यह नाम मिला। दूसरी राय यह है कि हादसे के बाद आग से जलकर इसका रंग काला हो जाता है, इसलिए लोग इसे “ब्लैक बॉक्स” कहने लगे।

अहमदाबाद प्लेन हादसा- 211 DNA मैच, 189 शव सौंपे गए

अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले अब तक 211 मृतकों की पहचान DNA टेस्ट से हो चुकी है और 189 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। यह जानकारी गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने गुरुवार को दी।

सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अब तक जिन शवों को सौंपा गया, उनमें 131 भारतीय नागरिक, 4 पुर्तगाली, 30 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 6 गैर यात्री शामिल हैं। हादसे के बाद 71 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से अब केवल 7 मरीज इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

एअर इंडिया कल से 15% अंतरराष्ट्रीय उड़ानें घटाएगी

एअर इंडिया अंतरराष्ट्रीय वाइडबॉडी विमानों की उड़ान 15% कम करेगा। व्यवस्था 20 जून से लागू होगी और जुलाई मध्य तक जारी रहेगी। यह निर्णय AI171 विमान हादसे के छह दिन बाद लिया गया है।

मकसद विमान बेड़े की सुरक्षा जांच और तकनीकी निरीक्षण है। इससे कंपनी के पास इंटरनेशनल रिजर्व एयरक्राफ्ट की उपलब्धता रहेगी, ताकि आकस्मिक व्यवधान से निपटा जा सके।

कंपनी ने कहा, जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित होंगी, उन्हें वैकल्पिक उड़ानों से भेजेंगे या पूरा रिफंड देंगे।


                              Hot this week

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना बनी महिलाओं के लिए सहारा

                              रायपुर: राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना आज उन...

                              रायपुर : किरण कंडरा बनीं ग्रामीण महिलाओं की प्रेरणा

                              बांसकला से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी  रायपुर: धमतरी जिले की...

                              रायपुर : जल जीवन मिशन कार्यों में विलंब को लेकर 45 ठेकेदारों को नोटिस

                              कलेक्टर ने कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के...

                              रायपुर : लोगों के दिलों में बस जाए ऐसा काम करें – स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

                              जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में ₹14.46 करोड़ के विकास कार्यों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img