Tuesday, April 16, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: शिक्षा, स्वास्थ्य, गांव, किसान सबकी प्रगति के साथ खेलों के विकास...

कोरबा: शिक्षा, स्वास्थ्य, गांव, किसान सबकी प्रगति के साथ खेलों के विकास पर भी कार्य कर रही राज्य सरकार- राजस्व मंत्री

  • कोसाबाड़ी कलस्टर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लेवल-3 कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया राजस्व मंत्री ने

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, गांव, किसान, मजदूर सभी प्रगति के साथ-साथ खेलों के विकास पर भी लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश में खेलों विशेषकर पारंपरिक के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है, मुझे खुशी है कि इन खेलों के प्रति आम लोगों में अच्छा खासा आकर्षण देखने को मिल रहा है, लोग इसमें गहरी रूचि ले रहे हैं।

उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने नगर पालिक निगम केारबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत स्थित विद्युतगृह हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के दौरान कही। राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विभिन्न स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के आयोजकत्व में किया जा रहा है, लेवल-1 वार्ड स्तरीय, लेवल-2 जोन स्तरीय खेलों के पश्चात अब लेवल-3 की कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी कलस्टर में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए लेवल-3 की कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ कराया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापित श्री श्यामसुंदर सोनी एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर  100 मीटर लंबी दौड़ व कबड्डी खेल का शुभारंभ कराया, विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि वे खिलाड़ी भावना के साथ खेल खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, विजयी बने तथा आगे चलकर जिला व राज्य स्तरीय खेल में भी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कोरबा का नाम रोशन करें।

खेल सुविधाओं में राजस्व मंत्री का योगदान अविस्मरणीय – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा में खेल सुविधाओं के विकास में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि कोरबा में सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसी मौलिक सुविधाओं की दीर्घकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने खेल सुविधाओं की दिशा में जो सौगातें कोरबा को दी है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, स्टेडियम परिसर में फुटबाल, व्हालीबाल सहित विभिन्न खेलों से संबंधित सुविधाएं बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण, खेल मैदानों का विकास, जगह-जगह पर ओपनजिमों की स्थापना सहित खेल सुविधाओं से जुडे़ विभिन्न कार्य राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में ही कराए गए हैं, जिनसे हम सब विदित हैं।

60 खिलाड़ियों को सौ-सौ रू. पुरस्कार – विद्युतगृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा पूर्व में आयोजित कोसाबाड़ी कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने विभिन्न खेल विधाओं से जुडे़ कोसाबाड़ी कलस्टर के 60 खिलाड़ियों को 100-100 रूपये की नकद राशि से पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हैं, 14 खेल विधाएॅं – राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन खेल प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों से संबंधित 14 खेल विधाएॅं शामिल हैं, इनमें गिल्ली डंडा, पिठ्यूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कब्बड़ी, खो-खो, रस्सा कसी, बाटी (कंचा),  बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद आदि खेल विधाओं पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, सुनीता राठौर, पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, प्रदीप राय जायसवाल, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्षा कुसुम द्विवेदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, उपायुक्त पवन वर्मा, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, गोयल सिंह विमल, विनोद नेताम, सीमा उपाध्याय, प्रदीप पुराणिक, सुनील निर्मलकर, गौरी चौहान, अभिषेक गोयल, निक्की गोयल, कुंजबिहारी साहू, देव जायसवाल, लक्ष्मी महंत आदि के साथ राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण, निगम के अधिकारी कर्मचारीगण तथा विभिन्न विधाओं के खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular