Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़अम्बिकापुर: आयुष्मान भवः योजना के तहत सोनतराई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में...

अम्बिकापुर: आयुष्मान भवः योजना के तहत सोनतराई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन…

अम्बिकापुर: कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान भवः योजना के तहत जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में आयुष्मान मेला का आयोजन साप्ताहिक रूप से किया जा रहा है। जिले के अन्तर्गत अब तक गैर संचारी रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर की जांच, टीबी, कुष्ठ रोग, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संबंध कुल 4000 लोगों की जांच की गई।

इसी क्रम में शुक्रवार को विकासखण्ड सीतापुर के सोनतराई के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयुष्मान भवः हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। हेल्थ मेला में गैर संचारी रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर की जांच, टीबी, कुष्ठ रोग, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य लाभ लेकर लाभान्वित हुए मेला में सभी का स्क्रीनिंग एवं इलाज निःशुल्क किया गया। इसके साथ ही गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय में जांच कराने की सलाह दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular