Thursday, August 21, 2025

अंबिकापुर: कोणार्क रेजिडेंस कॉलोनी में चोरों का धावा, बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुसे, रिटायर्ड AGM के घर से 20 लाख के जेवर पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरों में कैद हुए 4 युवक

सरगुजा: अंबिकापुर के कोणार्क रेजिडेंस कॉलोनी में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने नागरिक आपूर्ति निगम के रिटायर्ड AGM के निवास का ताला तोड़कर करीब 20 लाख के सोने के जेवरातों को पार कर दिया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 संदिग्ध दिखे है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोणार्क रेजिडेंस निवासी नागरिक आपूर्ति निगम की रिटायर्ड एजीएम ललिता बावरा अपने घर में ताला बंद कर परिवार सहित गृहग्राम लुड़ेग गई थीं। अज्ञात युवकों ने घर के बाहर और अंदर के कमरे का ताला तोड़ा।

चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर ज्वेलरी बॉक्सों से सोने और चांदी के जेवर निकाल लिए। ललिता बावरा ने कपड़ों के बीच 20 हजार रुपए नगद भी रखा हुआ था। हालांकि नगदी चोरों के हाथ नहीं लगी।

अलमारी में रखे सामानों को चोरों ने बिखेरा।

अलमारी में रखे सामानों को चोरों ने बिखेरा।

एक और मकान का तोड़ा ताला

चोरों ने कॉलोनी की दूसरी लाइन में रहने वाले रणधीर नयन के सूने मकान का भी ताला तोड़कर तलाशी ली। रणधीर नयन का परिवार ट्रांसफर होने के कारण रांची में रह रहा है। इस कारण मकान से चोरों को कुछ नहीं मिला। चोरों ने कॉलोनी के अन्य मकानों की छानबीन की कि कहां ताला लगा है।

ललिता बावरा ने बताया कि, उनके पड़ोसी ने रात में ही घर में आवाजें सुनकर उन्हें सूचना दे दी थी। वे सुबह घर पहुंची तो घर की अलमारी और सभी ताले टूटे थे और सोने-चांदी के जेवर गायब थे।

परिजनों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।

परिजनों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।

बाउंड्रीवॉल फांदकर घुसे

घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड का डॉग घर से निकलकर पश्चिमी बाउंड्रीवॉल तक गया। पश्चिमी बाउंड्रीवॉल की उंचाई कम है। इससे आशंका है कि चोर बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुसे। वहां घेराव का कुछ हिस्सा टूटा मिला है।

CCTV में कैद हुए चार युवक

घटना की जांच कर रही पुलिस टीम ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो 4 संदिग्ध युवक रात में कई घरों में झांकते दिखे। फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। हालांकि सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नहीं है।

गांधीनगर पुलिस ने ललिता बावरा की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है। पॉश कालोनी में चोरी की घटना से कॉलोनी में रहने वाले लोग भयभीत हैं।



                          Hot this week

                          रायपुर : विद्युत सखियां करेंगी स्पॉट बिलिंग

                          महिलाओं को मिलेगी रोजगार का अवसररायपुर: छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं...

                          KORBA : माँझीपारा के विद्यालय को मिला खेवइया, यहाँ के विद्यार्थी बनेंगे पढ़इया

                          युक्ति युक्तकरण से शिक्षिका की नियुक्ति से पढ़ाई हुई...

                          रायपुर : नवापाली एनीकट निर्माण कार्य के लिए 11 करोड़ रूपए से अधिक राशि स्वीकृत

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले...

                          Related Articles

                          Popular Categories