Monday, October 6, 2025

अमेरिका: ग्रैंड ब्लैंक शहर में चर्च में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, 8 घायल; हमलावर मुठभेड़ में मारा गया, फायरिंग के बाद चर्च में लगी आग

मिशिगन: अमेरिकी राज्य मिशिगन के ग्रैंड ब्लैंक शहर में रविवार को एक चर्च में गोलीबारी हुई है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर मुठभेड़ में मारा गया। घटना के बाद चर्च में आग लग गई थी, जिससे चर्च पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चर्च का नाम चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स (LDS) है।

ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप पुलिस ने लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की है, ताकि बचाव और आपातकालीन सेवाओं का काम प्रभावित न हो। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है।

चर्च में आग से जुड़ी 4 तस्वीरें…

ग्रैंड ब्लैंक में चर्च पूरी तरह जल चुका है।

ग्रैंड ब्लैंक में चर्च पूरी तरह जल चुका है।

गोलीबारी के बाद चर्च में भीषण आग लग गई थी।

गोलीबारी के बाद चर्च में भीषण आग लग गई थी।

दमकलकर्मियों की कई टीमें मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची।

दमकलकर्मियों की कई टीमें मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची।

आग लगने से आसमान में काले घने धुएं का गुबार उठा।

आग लगने से आसमान में काले घने धुएं का गुबार उठा।

FBI चीफ बोले- घटना पर नजर बनाए हुए

LDS चर्च में हुई फायरिंग और आगजनी पर FBI चीफ काश पटेल ने बयान दिया है। पटेल ने कहा,

हम इस भयावह घटना की रिपोर्ट पर नजर रख रहे हैं। FBI एजेंट स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए मौके पर मौजूद हैं।

पूजा स्थल पर हिंसा एक कायराना और आपराधिक कृत्य है। इस दुखद समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

साउथपोर्ट में रेस्टोरेंट में गोलीबारी, 3 की मौत

अमेरिका के ही नॉर्थ कैरोलिना राज्य के साउथपोर्ट शहर में स्थानीय समयानुसार शनिवार रात एक रेस्टोरेंट पर की गई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हुए। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि 40 वर्षीय निगेल मैक्स एज को मर्डर के आरोपों में चार्ज किया गया है। यह घटना अमेरिकन फिश कंपनी रेस्टोरेंट में हुई।

अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 9:30 बजे एक नाव कैप फीयर नदी पर रेस्टोरेंट के सामने रुकी और सवार ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद नाव तेजी से निकलकर ओक आइलैंड की ओर भाग गई।

करीब 10 बजे यूएस कोस्ट गार्ड ने संदिग्ध को ओक आइलैंड के एक पब्लिक रैंप पर उसकी नाव लोड करते हुए देखा और हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे साउथपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों के नाम और घायलों की हालत सार्वजनिक नहीं की है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राज्यपाल ने पीएम जनमन आवास हितग्राही को सौंपी चाबी

                                    पहाड़ी कोरवा परिवार को दी बधाई एवं शुभकामनाएंरायपुर (BCC...

                                    रायपुर : सूर्यघर योजना से अब घर ही बना बिजलीघर

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories