Tuesday, December 30, 2025

              अमेरिका: न्यू मेक्सिको में तेज बारिश के बाद बाढ़ से कई घर बहे, टेक्सास में अब तक 100 से ज्यादा मौतें, 161 लोग लापता

              सेंटा फे: अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य में मंगलवार को तेज बारिश के बाद कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर रुडोसो नाम के पहाड़ी गांव में दिखा, जहां बहाव इतना तेज था कि कई घर बह गए और कई लोग फंसे रह गए। राहत-बचाव टीमें लगातार काम में जुटी हैं।

              नेशनल वेदर सर्विस ने रुडोसो और उसके आसपास के इलाकों के लिए फ्लैश फ्लड इमरजेंसी जारी की है। ये वही क्षेत्र है, जहां पिछले साल जंगल में आग लगी थी और हजारों एकड़ जंगल जलकर राख हो गया था।

              मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई लोगों को बहते पानी और घरों से सुरक्षित बाहर निकाला गया है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि कुल कितने लोग लापता हैं।

              तेज बहाव, उफनती नदी और टूटी सड़कें

              रियो रुडोसो नदी के किनारे बसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नदी का जलस्तर मंगलवार दोपहर 3 बजे करीब डेढ़ फीट था, जो एक घंटे से भी कम समय में 20 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद पानी का स्तर धीरे-धीरे गिरने लगा, लेकिन तब तक कई घर बह चुके थे और सड़कों पर आवाजाही रुक गई थी।

              नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी जारी कर कहा

              रुडोसो में खतरा बना हुआ है। फ्लैश फ्लड इमरजेंसी जारी है। तुरंत ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाएं। पानी में गाड़ी न चलाएं, बहाव आपकी गाड़ी को बहा ले जाएगा।

              रियो रुडोसो नदी की फ्लैश फ्लड से पहले और बाद की तस्वीर

              रियो रुडोसो नदी की फ्लैश फ्लड से पहले और बाद की तस्वीर

              टेक्सास में 100 से ज्यादा मौतें, 161 लापता

              टेक्सास राज्य में 4 जुलाई को वीकेंड पर आई अचानक बाढ़ घर और कैंप डूबने से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राहत-बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।

              यहां से अब तक 87 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें 56 वयस्क और 30 बच्चे शामिल हैं। कुछ शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

              टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मंगलवार शाम को जानकारी दी कि 161 लोग अब भी लापता हैं।

              इनमें कई ऐसे हैं जो हिल कंट्री के अलग-अलग हिस्सों में छुट्टियां मनाने आए थे, लेकिन उन्होंने किसी होटल या कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, जिससे उनकी जानकारी दर्ज नहीं हो सकी।

              टेक्सास के छह जिलों में बाढ़ का असर पड़ा है, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान केर काउंटी में हुआ है।


                              Hot this week

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              Related Articles

                              Popular Categories