अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को ट्रम्प से डरने वाला बताया था।
मिलबेन ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “आप गलत हैं, राहुल गांधी। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प से नहीं डरते। वे वही फैसला लेते हैं जो भारत के हित में हो। वो अमेरिका के साथ लंबे समय की रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। जिस प्रकार ट्रम्प प्रशासन अमेरिका की बेहतरी के लिए काम करता है।”
मिलबेन ने आगे कहा, मुझे उम्मीद नहीं है कि आप इस तरह की लीडरशिप को समझ पाएंगे। बेहतर होगा कि आप अपने “आई हेट इंडिया” टूर पर वापस लौट जाएं, जिसके इकलौते दर्शक आप ही हैं।
दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रम्प के इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि, मोदी ट्रम्प से डरते हैं।

(Bureau Chief, Korba)