Sunday, July 6, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं: रायपुर ग्रामीण, जिला- रायपुर…


रायपुर
: विधानसभा: रायपुर ग्रामीण, जिला-रायपुर

माना :-

  • माना कैम्प में खुलने वाले नये महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय करने की घोषणा की।

बोरियाखुर्द :-

  • कबीर नगर एवं सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुरानी कालोनियों की नालियों, सीवर लाइन, चेंबर आदि की होगी मरम्मत व सुधार कार्य।
  • विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बीएसयूपी कॉलोनियों में सीवर सीपेज, चेंबरों के सुधार आदि के लिए प्रति बीएसयूपी कॉलोनी हेतु 50-50 लाख रूपए की स्वीकृति।
  • बीरगांव में शुरू होगा आईटीआई।
  • रायपुर नगर निगम के वार्ड 04 में नवनिर्मित शासकीय स्कूल गंगा नगर भनपुरी का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होगा उन्नयन।
  • सरोरा के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा उन्नयन।
  • शासकीय मीडिल स्कूल रावाभांठा एवं सोनडोंगरी का हाईस्कूल में होगा उन्नयन।
  • वार्ड क्रमांक 08 के सड्डू मुक्तिधाम में बाउण्ड्रीवाल निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा।
  • उरकुरा, बोरियाखुर्द के हाईस्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष की निर्माण की स्वीकृति।
  • वार्ड क्रमांक 07 के दलदल सिवनी महावीर क्रीड़ा खेल मैदान में होगा अहाता निर्माण।
  • नगर पंचायत माना कैम्प के तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण।
  • कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा।
  • अमलीडीह के महाविद्यालय का नामकरण कौशल्या माता के नाम पर करने की घोषणा।
  • मुख्यमंत्री ने बिरगांव में ट्रांसपोर्ट नगर का डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर नामकरण और मूर्ति स्थापना के निर्देश दिए।
  • झिरिया साहू समाज के लिए बिरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए कर्मा माता की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की।
  • क्षत्रिय समाज को भनपुरी में भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
  • सेन समाज की मांग पर धाम शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज की मांग पर उन्हें 7000 स्क्वेयर फिट जमीन देने एवं भवन की बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img