Thursday, October 9, 2025

इजराइली हमले में ईरान के एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत, IDF का दावा- 3 कमांडर भी मारे; सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अपने 3 उत्तराधिकारी चुने

तेहरान/तेल अवीव: इजराइल ने ईरान के एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या कर दी है। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार, साइंटिस्ट इसार तबातबाई-कमशेह और उनकी पत्नी की मौत शुक्रवार को तेहरान में एक अपार्टमेंट पर ड्रोन हमले में हुई थी।

इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष का आज 9वां दिन है। इजराइल 13 जून से अब तक 11 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की हत्या कर चुका है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को ईरानी सेना के 3 कमांडरों को मारने का भी दावा किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने तीन मौलवियों को अपनी मौत के बाद संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर नॉमिनेट किया है। इजराइल की तरफ से लगातार हत्या की धमकियों के कारण वे एक बंकर में छिपे हुए हैं।

इजराइल ने आज सुबह ईरानी शहरों- खोरमाबाद ​​​​​, कोम, इस्फहान पर भी मिसाइलें दागीं। इसमें 5 लोगों की मौत और 4 घायल हो गए। बीते 8 दिनों में ईरान में अब तक 657 लोगों की मौत हुई है और 2000 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल में 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं।

इजराइल-ईरान संघर्ष के 5 फुटेज…

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को रेहोवोट में वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का दौरा किया। इस पर ईरान ने मिसाइलों से हमला किया था।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को रेहोवोट में वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का दौरा किया। इस पर ईरान ने मिसाइलों से हमला किया था।

इजराइल के हाइफा में शुक्रवार को ईरान के मिसाइल हमले के बाद इमरजेंसी वर्कर्स एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के बाहर राहत कार्य करते हुए।

इजराइल के हाइफा में शुक्रवार को ईरान के मिसाइल हमले के बाद इमरजेंसी वर्कर्स एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के बाहर राहत कार्य करते हुए।

इजराइल के हाइफा में शुक्रवार को ईरानी मिसाइल के हमले के बाद एक इमारत के बाहर रेस्क्यू स्टाफ।

इजराइल के हाइफा में शुक्रवार को ईरानी मिसाइल के हमले के बाद एक इमारत के बाहर रेस्क्यू स्टाफ।

ईरान के कोम शहर में शुक्रवार की नमाज के बाद ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो मेंबर्स का जनाजा निकाला गया। इनकी इजराइली हमले में मौत हो गई थी।

ईरान के कोम शहर में शुक्रवार की नमाज के बाद ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो मेंबर्स का जनाजा निकाला गया। इनकी इजराइली हमले में मौत हो गई थी।

संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावनी ने इजराइली हमलों में मारे गए ईरानी बच्चों का पोस्टर दिखाया।

संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावनी ने इजराइली हमलों में मारे गए ईरानी बच्चों का पोस्टर दिखाया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दमउदहरा : प्रकृति, आस्था और इतिहास का अद्भुत संगम

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सक्ती-कोरबा मार्ग पर,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories