रायपुर: छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिला उपभोक्ता फोरम में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। उनका कार्यकाल 4 साल या 65 साल की उम्र जो पहले हो, तब तक निर्धारित किया गया है। इसमें गोपाल रंजन पाणिग्रही को धमतरी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डाकेश्वर प्रसाद शर्मा को रायपुर अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा आदेश में रंजना दत्ता को कोरबा, आनंद कुमार सिंघल को बिलासपुर, संतोष कुमार को दुर्ग, राकेश पांडे को सरगुजा, सुजाता जसवाल को जगदलपुर-बस्तर तो वहीं प्रशांत कुंडू को जांजगीर-चांपा के जिला उपभोक्ता फोरम का अध्यक्ष बनाया गया है।
देखिए आदेश की कॉपी
गोपाल रंजन पाणिग्रही को धमतरी जिले की जिम्मेदारी।
डाकेश्वर प्रसाद शर्मा को रायपुर अध्यक्ष बनाया गया है।
आदेश की कॉपी जारी की गई।