Sunday, August 3, 2025

सेना के अधिकारी ने एक्स्ट्रा लगेज को लेकर स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा; बेहोश हुए स्टॉफ को लातों से मारता रहा; FIR दर्ज

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर सेना के एक अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। दूसरे का जबड़ा टूट गया। तीसरे की नाक से खून निकलने लगा। वहीं चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया, उसके बावजूद आरोपी लातें मारता रहा।

घटना 26 जुलाई की है। मामला अब सामने आया है। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी सैन्य अधिकारी को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। वहीं सेना ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अफसर की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मारपीट की 3 तस्वीरें…

लाल टीशर्ट पहने आरोपी सेना में सीनियर अधिकारी है। उसने स्टॉफ के साथ मारपीट की।

लाल टीशर्ट पहने आरोपी सेना में सीनियर अधिकारी है। उसने स्टॉफ के साथ मारपीट की।

CISF कर्मचारी ने जब आरोपी को काबू में करने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का दे दिया।

CISF कर्मचारी ने जब आरोपी को काबू में करने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का दे दिया।

आरोपी ने एयरलाइन के स्टॉफ के साथ तब तक मारपीट की, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

आरोपी ने एयरलाइन के स्टॉफ के साथ तब तक मारपीट की, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

26 जुलाई को स्पाइसजेट फ्लाइट SG-386 श्रीनगर से दिल्ली जा रही थी। बोर्डिंग गेट पर एक पैसेंजर, जो सेना का अधिकारी बताया जा रहा है, उसने चार स्टॉफ पर जानलेवा हमला कर दिया।

एयरलाइन के मुताबिक, आरोपी अधिकारी दो केबिन बैगेज ले जा रहा था, जिनका कुल वजन 16 किलो था। यह 7 किलो की सीमा से दोगुना था। स्पाइसजेट के स्टॉफ ने पैसेंजर को बताया कि आपका लगेज तय मानकों से ज्यादा है। इसलिए आपको अतिरिक्त पेमेंट करना होगा।

आरोपी अधिकारी ने एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद वह बोर्डिंग प्रोसेस पूरी किए बिना ही जबर्दस्ती एयरोब्रिज में घुस गया। यह सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन था।

लाइन में रखे जाने वाले स्टैंड से हमला किया

जब स्टॉफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने पीटना शुरू कर दिया। बगल में रखे एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसे भी मारे। कुछ के जबड़े में भी चोट आई।

स्पाइसजेट का एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन यात्री बेहोश कर्मचारी को लात मारता रहा। बेहोश हुए कर्मचारी की मदद के लिए नीचे झुकते समय एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी लेटर भेजा गया

एयरलाइन ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज की गई है। नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है।

स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है। एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन रहा सरगुजा जिले का करौली गांव

                              बिहान योजना से ग्रामीण महिलाएं बनीं आत्मनिर्भररायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                              बोस्टन में कल से शुरू होगा विधायकी सम्मेलन, हरियाणा के 12 MLA अमेरिका के लिए रवाना

                              कुरुक्षेत्र: हरियाणा के 12 विधायक (MLA) नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img