Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश.... रविवार रात की घटना, सीसीटीवी कैमरे...

ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश…. रविवार रात की घटना, सीसीटीवी कैमरे काे तोड़ा, स्थानीय बदमाशों पर पुलिस को शक

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ ब्लाक के कापू में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की शाखा में रविवार रात चोरी का प्रयास किया गया। सुबह ब्रांच आने पर कर्मचारियों ने कैमरा गायब मिला ताे वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। कापू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि चोर बैंक के भीतर नहीं घुस सके। पुलिस को स्थानीय बदमाशों पर शक है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।

कापू के ग्रामीण बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई। वारदात के संबंध में बैंक के कर्मचारी और पुलिस के अफसर जांच के बाद कुछ बता पाने की बात कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह कर्मचारी बैंक खोलने पहुंचे तो गेट खोलने की कोशिश के निशान मिले, वहीं बाहर लगा क्लोज सर्किट कैमरा गायब मिला। बदमाशों ने तार तोड़ दिए थे । पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची।

बैंक खुलवाकर अंदर जायजा लिया, बताया जा रहा है कि कापू से लगी बस्ती कंडरजा के कुछ बदमाशों पर चोरी की कोशिश का शक है। रविवार को छुट्‌टी का दिन होने से बैंक में कैश या जरूरी सामान नहीं थे। बताया जा रहा है कि चोर अंदर घुसने में कामयाब नहीं हो सके।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular