Saturday, June 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबाबा साहेब के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता - प्रभारी...

बाबा साहेब के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता – प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल

  • भड़ेसर में आयोजित डॉ. अम्बेडकर जयंती के मुख्य समारोह में बोले राजस्व मंत्री

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला जांजगीर-चाम्पा के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भडेसर में आयोजित जिला स्तरीय डॉ. अम्बेडकर जयंती के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान को देश कभी नही भूल सकता। वे हमारे देश के प्रथम विधि मंत्री रहे और कानून के जानकार ही नही बल्कि विशेषज्ञ थे। वे संविधान निर्माता की कमेटी में अध्यक्ष बने और विश्व के सबसे बडे़ सफल लोकतंत्र की संविधान का निर्माण किया। संविधान हमारे देश की धरोहर है और संविधान से ही देश को नई दिशा मिली। उन्होंने संविधान में सभी नागरिकों के लिये अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण किया और राष्ट्र निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दिया। आज उन्हीं की देन है कि हम आज सभी वर्ग के लोग समानता और सद्भाव को मिलजुल कर आगे बढ़ा रहे है आज पूरा देश समतामूलक व्यवहार से देश को आगे बढ़ा रहे है। छुआछुत, भेदभाव का कलंक मिटाने में बाबा साहेब की जितनी प्रशंसा की जाये, कम है। आज भारत सद्भाव और सहिष्णुता का जो मिशाल पेश किया है, वह बाबा साहब की ही देन है। हम उनकी जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन करते है और उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान और बेहतर करने का प्रयास करें।

कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर महंत, शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव रवि पाण्डेय, नगर पालिका नैला जांजगीर के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जिला पंचायत जांजगीर के सभापति राजकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य, लखनलाल साहू, मण्डी अध्यक्ष ब्यास कश्यप, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष महारथी बघेल, प्रदेश महामंत्री उत्तम पाटले, नवागढ़ जनपद सदस्य श्रीमती शैलकुमारी नरोत्तम राठौर, भडे़सर सरपंच श्रीमती रामकुमारी यादव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular