Friday, November 14, 2025

              बालोद: शासकीय महाविद्यालय गुरूर एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के खुंटेरी एवं सकरौद में किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन…

              बालोद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज शासकीय महाविद्यालय गुरूर एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सकरौद के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुंटेरी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय गुरूर में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को लोकतंत्र में मतदान की महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसी तहर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सकरौद में महिला कमाण्डो द्वारा गृह भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर पहुँचकर सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों का सम्मान भी किया। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुंटेरी में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर पोस्टर, पेंटिग एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसके अलावा आज आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापारा बालोद में वाॅकथाॅन का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने वाॅकथाॅन में भाग लिया।

              उल्लेखनीय है कि बुधवार 13 सितंबर को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के लगभग 51,250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान इन सभी छात्र-छात्राआंे के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं आम नागरिकों के द्वारा वाॅकथाॅन में हिस्सा लेकर मतदाताओं एवं आम नागरिकों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस दौरान महिला कमाण्डो एवं एनसीससी, एनएसएस के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              रायपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन

                              राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने दिलाई गई...

                              रायपुर : जल जीवन मिशन से बदल रही ग्रामीण जीवनशैली 

                              मंजगांव में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजलअब नल...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिल हुआ शून्य

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                              Related Articles

                              Popular Categories