Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़बलौदाबाजार: कलेक्टर ने रीपा में निर्मित राखी बंधवाकर दिया मतदाता जागरूकता का...

              बलौदाबाजार: कलेक्टर ने रीपा में निर्मित राखी बंधवाकर दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश…

              बलौदाबाजार: कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने मंगलवार को स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में लगाए गए रीपा उत्पादों की प्रदर्शनी का  अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से रीपा में निर्मित स्वीप के प्रतीक वाले  राखी बंधवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।  कलेक्टर के साथ ही डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल ने भी मतदाता जागरूकता के लिए  समूह की महिलाओं से राखी बंधवाई । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

              एक दिवसीय जिला स्तरीय रीपा उत्पाद प्रदर्शनी में  जिला अंतर्गत समस्त रीपा में स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे  आचार,पापड़,बड़ी,दोना पत्तल, काष्ट शिल्प,मिक्सचर,नमकीन इत्यादि के साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के विभिन्न प्रतीकों से सम्बंधित  आकर्षक राखी भी निर्मित कर रखे गए थे। जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत अलग अलग थींम पर अनेक गतिविधियां की जा रही है। इसके साथ ही निर्वाचन नामावली में नए मतदाताओ का नाम जोड़ने, नाम विलोपन तथा त्रुटि रहित सूची के  लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 2 एवं 3 सितम्बर क्रमशः शनिवार एवं रविवार को भी बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे अभिहीत अधिकारी व बीएलओ उपस्थित रहेंगे।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular