Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबलौदाबाजार हिंसा.... भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष अरेस्ट, पुलिस ने 2 अन्य...

बलौदाबाजार हिंसा…. भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष अरेस्ट, पुलिस ने 2 अन्य आरोपी भी पकड़े, आगजनी-तोड़फोड़ का आरोप; अब तक 148 की गिरफ्तारी

Balodabazar : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने बुधवार देर शाम भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी पर आगजनी और तोड़फोड़ करने का आरोप है। अभी तक इस मामले में 148 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है।

इससे पहले मंगलवार देर शाम पुलिस ने NSUI विधानसभा अध्यक्ष सहित 7 आरोपी पकड़े गए थे। आरोप है कि 10 जून को आगजनी के दौरान NSUI नेता सूर्यकांत वर्मा ने तोड़फोड़ की और किसी का मोबाइल लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी से लूट का मोबाइल बरामद किया है।

NSUI नेता सूर्यकांत वर्मा पर तोड़फोड़ करने और मोबाइल लूटने का है आरोप।

NSUI नेता सूर्यकांत वर्मा पर तोड़फोड़ करने और मोबाइल लूटने का है आरोप।

भीम आर्मी अध्यक्ष पर उपद्रव, तोड़फोड़ का आरोप

पुलिस ने बताया कि, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सारंगढ़ के केडार निवासी राजकुमार जांगड़े, लवन निवासी नरेंद्र डहरिया और मुंगेली के पथरिया निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बलवा वाले दिन आरोपियों ने उपद्रव और तोड़फोड़ की। इनकी पहचान तकनीकी जांच के आधार पर की गई है।

पुलिस वीडियो, फोटो, CCTV फुटेज समेत कई तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। मामले में अब तक 13 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है।

पहले तस्वीरों में देखिए घटना…

10 जून को बलौदाबाजार जिला कार्यालय में गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी।

10 जून को बलौदाबाजार जिला कार्यालय में गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी।

पुलिस ने बवाल के दौरान संयुक्त कार्यालय में 10 जून को तिरंगा फहराने वाले पोल पर सफेद ध्वज लगाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बवाल के दौरान संयुक्त कार्यालय में 10 जून को तिरंगा फहराने वाले पोल पर सफेद ध्वज लगाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

सतनामी समाज ने प्रदर्शन किया था इस दौरान कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट-SP कार्यालय में आगजनी, तोड़फोड़ कर दी थी।

सतनामी समाज ने प्रदर्शन किया था इस दौरान कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट-SP कार्यालय में आगजनी, तोड़फोड़ कर दी थी।

पूरे सरकारी दफ्तर को प्रदर्शन के दौरान आग के हवाले कर दिया गया था इसमें कई गाड़ियां भी खाक हो गई थीं।

पूरे सरकारी दफ्तर को प्रदर्शन के दौरान आग के हवाले कर दिया गया था इसमें कई गाड़ियां भी खाक हो गई थीं।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular