Wednesday, October 22, 2025

बलरामपुर: 50 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 210 किलोग्राम महुआ लाहन किया जब्त…

बलरामपुर: कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी की टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना रामानुजगंज के ग्राम धनगांव निवासी भोला नगेशिया आत्मज दशरथ के घर से 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 120 किलोग्राम महुआ लाहन तथा जीतन राम आत्मज टहलू राम के घर से 20 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 90 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद करते हुए आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1-क) 34 (2) एवं 59 (क) के तहत् प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। साथी आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 पर शिकायत किया जा सकता है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories