Tuesday, December 30, 2025

              बांग्लादेश: शेख हसीना के विरोधी नेता की मौत के बाद हिंसा भड़की; प्रदर्शनकारियों ने 2 न्यूज चैनल्स फूंके, हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, शव को नग्न करके पेड़ से लटका कर जलाया

              ढाका: बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। इस दौरान ढाका के नजदीक भालुका में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

              बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक के शव को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर आग लगा दी। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात भालुका में हुई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

              इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की गई है और शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस को भी जला दिया गया है।

              उस्मान हादी शेख हसीना के खिलाफ जुलाई 2024 में हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी। इसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए सिंगापुर ले जाया गया था। 6 दिन बाद उनकी मौत हो गई।

              हिंसा की 10 तस्वीरें…

              बांग्लादेश में लोगों ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

              बांग्लादेश में लोगों ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

              युवक को नग्न करके फांसी पर टांग दिया गया।

              युवक को नग्न करके फांसी पर टांग दिया गया।

              हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार के ऑफिस में आग लगा दिया।

              हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार के ऑफिस में आग लगा दिया।

              प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार रात प्रथोम आलो के दफ्तर में आग लगा दी।

              प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार रात प्रथोम आलो के दफ्तर में आग लगा दी।

              प्रदर्शनकारियों ने 'द डेली स्टार' अखबार के कार्यालय की इमारत में आग लगा दी।

              प्रदर्शनकारियों ने ‘द डेली स्टार’ अखबार के कार्यालय की इमारत में आग लगा दी।

              प्रोथोम आलो न्यूजपेपर ऑफिस के परिसर के पास एक दुकान को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी। इस घटना के बाद एक लड़की दुकान से किताबें बचाती दिखी।

              प्रोथोम आलो न्यूजपेपर ऑफिस के परिसर के पास एक दुकान को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी। इस घटना के बाद एक लड़की दुकान से किताबें बचाती दिखी।

              आगजनी के बाद मामले को संभालने के लिए सेना की तैनाती की गई।

              आगजनी के बाद मामले को संभालने के लिए सेना की तैनाती की गई।

              बांग्ला अखबार प्रथोम आलो के दफ्तर के बाहर शुक्रवार सुबह लोग जमा हैं।

              बांग्ला अखबार प्रथोम आलो के दफ्तर के बाहर शुक्रवार सुबह लोग जमा हैं।

              प्रदर्शनकारियों ने सांस्कृतिक संगठन, छायानोट भवन पर हमला किया। बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और इसे आग लगा दिया।

              प्रदर्शनकारियों ने सांस्कृतिक संगठन, छायानोट भवन पर हमला किया। बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और इसे आग लगा दिया।

              प्रदर्शन के दौरान हादी की तस्वीर दिखाते हुए महिला।

              प्रदर्शन के दौरान हादी की तस्वीर दिखाते हुए महिला।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीडीएस के तहत छत्तीसगढ़ में 2.73 करोड़ लोग को खाद्यान्न सुरक्षा

                              राशन कार्डों का 85 प्रतिशत सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण राज्य...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से कृषि मंत्री नेताम ने की भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां लोकभवन...

                              रायपुर : कुपोषण पर बड़ी जीत : मासूम रियांश की जिंदगी में लौटी मुस्कान

                              आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य तंत्र और परिवार के समन्वित प्रयासों से...

                              Related Articles

                              Popular Categories