कोरबा (BCC NEWS 24): खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समितियों में पंजीकृत कृषकों का पंजीयन उनके समिति उपार्जन केन्द्र में नही था। जिसे प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक रायपुर से निर्देश जारी कर दिया गया है। अब जिले के 260 किसानों को उनके पंजीकृत समिति में धान बेच सकें इसके लिए निर्देश जारी होने के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कृषकों के उनके समिति/उपार्जन/ केन्द्र/ग्रामवार सुधार कार्य प्रांरभ हो गया है। अतिशीघ्र किसानों को इसका लाभ मिलेगा। अमन पटेल ने उपार्जन केन्द्र सुमेंधा का निरीक्षण करते हुए बताया कि सुमेंधा के 60 किसानों को धान बेचने के लिए कनबेरी धान उपार्जन केन्द्र जाना पड़ रहा था। जबकि सुमेंधा में ही धान खरीदी उपकेन्द्र खुला है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दूरभाष के माध्यम से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी व जिला नोडल अधिकारी जोशी जी व खाद्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह से चर्चा कर बताया कि जिले के 260 किसानों की सूची अपेक्स बैंक रायपुर भेजा गया है वहां से निर्देश होने के बाद किसानों का उनके समिति/उपार्जन/केन्द्र में सुधार किया जावेगा। उक्त निर्देश से किसानों को लाभ मिलने लगेगा।
