
छत्तीसगढ़/कोरबा (BCC NEWS 24): भारत में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की उभरती प्रवृत्ति के चिंहांकन के लिए एनटीपीसी कोरबा में 14 एवं 15 दिसंबर 2021 को नैगम संचार पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई एवं मुख्य वक्ता श्री अमर ज्योति महापात्र, का परिचय दिया गया।
तत्पश्चात एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री बिस्वरूप बसु ने श्री अमर ज्योति का अभिनंदन एवं सत्कार किया। कार्यशाला में एनटीपीसी कोरबा के श्री पी राम प्रसाद (जीएम ओ एंड एम), श्री भानु सामनता (जीएम ऐश डाइक मैनेजमेंट), विभागाध्यक्ष गण और एनटीपीसी कोरबा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला के पहले दिन कॉर्पोरेट संचार के सैद्धांतिक पहलुओं पे बात की गयी एवं दूसरे दिन कॉर्पोरेट संचार के व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और संचार, मीडिया संबंधों, सोशल मीडिया आदि की भूमिका जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
