

कोरबा(BCC NEWS 24): कलेक्टर श्रीमती साहू ने शहर भ्रमण के दौरान सीएसईबी चौक स्थित अप्पू गार्डन में पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अप्पू गार्डन में बच्चों के लिए बनाई गई टॉय ट्रेन, गार्डन, वेव पूल, फव्वारे सहित बाउंड्री वॉल एवं रंगरोगन का भी अवलोकन किया। निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि टॉय ट्रेन के मरम्मत का काम अंतिम चरण में है। टॉय ट्रेन के लिए बनाए गए पटरियों के मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के भीतर टॉय ट्रेन शुरू हो जाएगी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने टॉय ट्रेन के पटरियों के आसपास बच्चों के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और घेरा लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अप्पू गार्डन में स्थित फूड कोर्ट और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने गार्डन को बच्चों के खेलने लायक आकर्षक रूप में निर्मित करने, रंग-रोगन करने और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए।

