
कोरबा(BCC NEWS 24):- जिला कांग्रेस कार्यालय कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं कोरबा ग्रामीण के प्रभारी गोपाल थवाईत के विशिष्ट उपस्थिति में कोरबा ग्रामीण एवं शहर अध्यक्षद्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्षगण कोरबा शहर संतोष राठौर, कोरबा ग्रामीण अजीत दास महंत, बालको नगर दुष्यंत शर्मा, दर्री सुधीर जैन, कुसमुण्डा सनीष कुमार, कटघोरा नगर राजीव लखन पाल, कटघोरा ग्रामीण गोरेलाल यादव, हरदीबाजार पुष्पेन्द्र शुक्ला, दीपका नगर श्रीमती मनोरा लकड़ा, करतला दौलत राठिया, बरपाली, श्रीमती हरकुमारी बिंझवार, पाली यशवंत लाल, पोड़ी उपरोड़ा असमेर सिंह पोर्ते, पसान बच्चनसाय कोर्राम की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ प्रभारी पी. एल. पुनिया, सहप्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गये दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान, सदस्यता किताबों का वितरण, 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक महंगाई के विरूद्ध प्रस्तावित जनजागरण पदयात्रा कार्यक्रम, केन्द्र सरकार की नाकामियों एवं सरकार की उपलब्धियों, हीरक महोत्सव अंतर्गत इंदिरा गांधी जयंती एवं बंग्लादेश विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ, प्रदेश में 01 दिसम्बर से होने वाले धान खदीदी एवं समिति गठन पर चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशानुसार उपरोक्त कार्यक्रमों को सुचारू रूप से गति प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर कोरबा हेतु विनय जायसवाल, विधायक मनेन्द्रगढ़ एवं गोपाल थवाईत, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस तथा कोरबा ग्रामीण हेतु गुलाब सिंह कमरो, विधायक भरतपुर सोनहत एवं श्री विष्णू यादव (पार्षद) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को प्रभारी नियुक्त किया गया तथा ब्लॉक स्तर पर दर्री जमनीपाली- श्याम सुंदर सोनी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, कुमसमुण्डा- धुरपाल सिंह कंवर, रामकृष्ण साहू, बांकीमोंगरा- धरम निर्मले, प्रदीप अग्रवाल, बालको-सुरेन्द्र लाम्बा, आनंद पालीवाल, कोरबा शहर- सत्येन्द्र वासन, मुकेश राठौर, कोरबा ग्रामीण-फुल सिंह राठिया, पाली-तनवीर अहमद, पोड़ी उपरोड़ा-असरफ मेमन, करतला-प्रमोद राठौर, दीपका नगर-मदन राठौर, बरपाली घसीगिरी गोस्वामी, पसान-नवीन सिंह, हरदीबाजार-विजय भूषण सिंह, कटघोरा नगर-अजय जायसवाल को प्रभारी बनाया गया जो दिनांक 14.11.2021 से 29.11.2021 तक अपने अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यक्रमों की रूपरेखा संबंधित ब्लॉक एवं जिला में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बैठक में पूर्व जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं जिला कांग्रेस शहर के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन उपस्थित थे।
14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चलाए जाने वाले जन-जागरण अभियान की शुक्रवार 14 नवम्बर को ब्लॉक स्तर पर किया जावेगा। जिसके अंतर्गत दर्री, बालको, कुसमुण्डा, बांकीमोंगरा, कोरबा शहर एवं ग्रामीण, कटघोरा शहर एवं ग्रामीण, दीपका, पाली, पोड़ी उपरोड़ा, पसान, करतला, बरपाली एवं हरदी बाजार ब्लॉक में ब्लॉक स्तर पर जन-जागरण अभियान की शुरूआत होगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं सपना चौहान ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम को सफल बनाने ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड पार्षद, वार्ड, जोन एवं बुथ पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है।
