कोरबा 04 दिसम्बर 2021(BCC NEWS 24): स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज चार दिसंबर को कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान डॉ. टेकाम जिले में धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री सुबह साढ़े 09 बजे बिलासपरु से कोरबा जिले के पोड़ी के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। डॉ. टेकाम इस दौरान पाली, लाफा और पोड़ी में धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर दो बजे कोरबा से बिलासपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
