कोरबा (BCC NEWS 24)। रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत खरमोरा अटल आवास निवासी गुंडा बदमाश अमित सोनी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। अमित की लाश उसके घर से बरामद की गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। डाॅग स्काॅड को भी मौके पर बुलाया गया है। सुबह-सुबह हुए हत्या के जघन्य वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
