Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा- महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारियों को लेकर कलेक्टर...

BCC NEWS 24: कोरबा- महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रानू साहू ने ली मीटिंग….. 9 से 16 जनवरी तक कोरबा में होगी 43वीं राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैम्पियनशिप

कोरबा 24 दिसंबर 2021(BCC NEWS 24): कोरबा जिले में स्व. बिंदेश्वरी देवी की स्मृति में 43वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 9 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक इस फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीटिंग रखी गयी। श्रीमती रानू साहू ने इस आयोजन को जिले का गौरव बताया तथा आयोजन में शामिल सभी प्रतिष्ठानों और विभागों को पूरी जिम्मेदारी से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सी.इ.ओ. श्री नूतन कंवर, प्रभारी ए.डी.एम. श्री सुनील नायक सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में एस.ई.सी.एल., बालको, एन.टी.पी.सी. और आयोजन समिति के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने विभिन्न संस्थाओं को सौंपे गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित संस्थाओं को भोजन, चिकित्सा आदि की उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने कहा कि आयोजन में शामिल सभी संस्थाएं एवं विभाग समन्वय से कार्य करते हुए पूरी भव्यता के साथ इस आयोजन को सफल बनायें। श्रीमती साहू ने खेल सामग्री, मैदान व्यवस्था, परिवहन, विद्युत व्यवस्था, खिलाड़ियों के रुकने के लिए भवन व्यवस्था आदि के तैयारियों के संबंध में भी जानकारी संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों से ली। एस.ई.सी.एल. कोरबा के अधिकारी ने बताया कि खेल सामग्री एवं मैदान की व्यवस्थाएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी। विद्युत मंडल के अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा आयोजन के लिए साउंड, लाइट और टेंट की व्यवस्थाएं की जा रही है। बैठक में खिलाड़ियों एवं आयोजन में शामिल अन्य लोगों के रुकने के लिए भवन व्यवस्था की चर्चा के दौरान, कोरबा जिले के वर्किंग वूमन हॉस्टल में रुकने की समुचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सभी तैयारियां समय सीमा में पूरा कर लेने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। महिला फुटबॉल महासंघ के महासचिव शेख जावेद ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 20 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस आयोजन में लगभग 52 मैच खेले जाएंगे। आयोजन समिति के संयोजक अब्दुल सुल्तान ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ और समापन कोरबा पूर्व के एस.ई.सी.एल. खेल मैदान में होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular