Friday, December 8, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा- ये टीचर शराब पीकर ही स्कूल आता है,...

BCC NEWS 24: कोरबा- ये टीचर शराब पीकर ही स्कूल आता है, बोला- मैं बाप की जगह नौकरी करता हूं, मांस-मटन, मछली खाता हूं; ग्रामीणों की समझाइश बेअसर

कोरबा(BCC NEWS 24): जिले में एक टीचर शराब पीकर ही स्कूल आता है। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा। उससे जब इस बारे में पूछा गया तो कहने लगा कि मैं मेरे बाप की जगह नौकरी करता हूं। सब खाता हूं, मटन, मछली सबकुछ। हां पर पिछले 4 दिनों से कुछ नहीं खाया है। सिर्फ पानी और शराब पी रहा हूं। मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बरतराई स्कूल का है।

दरअसल, बरतराई स्कूल में शशिकांत कंवर पढ़ाता है। मगर उसके खिलाफ ग्रामीण और बच्चे के माता-पिता कई बार शिकायत कर चुके हैं कि टीचर शराब पीकर ही स्कूल आता है। जिसकी वजह से स्कूल में बच्चे और अन्य टीचर भी परेशान होते हैं। इसके लिए कई बार ग्रामीण और अभिभावकों ने स्कूल में मीटिंग की है और उसे समझाया है। इसके बावजूद टीचर नहीं मानता और रोज स्कूल में शराब पीकर पहुंचता है।

बताया गया कि लोग काफी समय से परेशान थे, कई बार अधिकारियों से भी शिकायत कर चुके थे। लेकिन टीचर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसी बात से नाराज लोगों ने मीडिया से इस बात की शिकायत की।

इसी स्कूल में शशिकांत कांवर पदस्थ है।

इसी स्कूल में शशिकांत कांवर पदस्थ है।

लेट हो जाता हूं तो लड़की पढ़ाती है

मीडिया ने शशिकांत से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अमलीभवना का रहने वाला हूं। मैं अपने बाप राम विशाल सिंह की जगह नौकरी करता हूं। मेरे पिता मेरे समाज के पहले टीचर थे। शशिकांत ने कहा मैं 10 से 4 बजे तक शराब नहीं पीता। मैं रोज समय पर आता हूं। किसी दिन समय पर नहीं आता तो मैंने एक लड़की को रखा है, जिसे मैं 2 हजार रुपए हर महीने देता हूं। मेरे नहीं रहने पर वही बच्चे को पढ़ाती है। इस दौरान उसकी आवाज लड़खड़ाती रही।

महुआ पीता हूं, आज MD पी है

शशिकांत ने कहा मैं सब कुछ खाता हूं, मांस,मटन, मुर्गा, लेकिन 4 दिन से कुछ नहीं खा रहा, चार दिन से सिर्फ दारू और पानी पी रहा, उनसे जब पूछा गया कि आज कौन से शराब पी है तो उन्होंने कहा कि मैं महुआ पीता हूं। अंग्रेजी नहीं पीता, फिर बाद में कहा- यार एमडी पी ली है, एमडी। अब टीचर का यह बयान भी सोशल मीडिया में वायरल है।

शराब पीकर घंटों पड़ा रहा था

जिले में इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है। इसके 3 महीने पहले पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ही ग्राम पंचायत कारिमाटी से भी इस तरह का मामला सामने आया था। उस दौरान स्कूल का हेडमास्टर रामनारायण शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। उसने स्कूल के अंदर ही मुर्गा खाया था और घंटों शराब के नशे में स्कूल की जमीन पर ही पड़ा हुआ मिला था। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular