
कोरबा(BCC NEWS 24)। पीडि़त मानवता की सेवा का संकल्प लेकर कोरबा के प्रख्यात समाज सेवी एवं द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स एमडि 3233 के पूर्व मल्टीपल वाईस चेयरमेन एवं नितेश कुमार मेमोरिलय लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा के चेयरमेन पीएमजेएफ लॉयन राजकुमार अग्रवाल ने रचनात्मक कार्यों से जिले में ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान बनाई है। उनके सेवाभावी कार्यों एवं पीडि़त मानवता की सेवा के लिए शनिवार 13 नवंबर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित अवार्ड सेरेमनी के भव्य कार्यक्रम में श्री अग्रवाल को यह अवार्ड शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर, जस्टिस आर.के. अग्रवाल-चेयरमैन फॉर्मर जज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, जस्टिस के.जी. बालाकृष्णनन पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट एवं महामंडलेश्वर डॉ. साक्षी महाराज-लोकसभा सांसद के हाथों प्राप्त हुआ। श्री अग्रवाल के जेम्स ऑफ इंडिया अवार्ड के लिए चयनित होने वाले छत्तीसगढ़ के एक मात्र व्यक्तित्व हैं।

उनके साथ 34 अन्य प्रतिभाओं को भी यह अवार्ड अतिथियों ने दिया। जेम्स ऑफ इंडिया अवार्ड भारत की प्रसिद्ध संस्था स्काई वल्र्ड नेटवर्क एवं भारत मंच द्वारा देश के 35 विभूतियों का इस अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया। उनके साथ धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल भी थी।
