Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ के बुनकरों एवं कारीगरों के उत्पाद अब जीतेंगे...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ के बुनकरों एवं कारीगरों के उत्पाद अब जीतेंगे दिल्लीवासियों का दिल: दिल्लीवासियों को सहजता से उपलब्ध होंगे छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्कृष्ट उत्पाद

रायपुर, 27 नवम्बर 2021: देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नए विक्रय केंद्र ‘‘संगवारी छत्तीसगढ़’’ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस नए विक्रय केंद्र का शुभारंभ 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि ‘‘संगवारी छत्तीसगढ़’’ विक्रय केंद्र के खुल जाने से छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पाद अब दिल्लीवासियों का दिल जीतेंगे। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्कृष्ट उत्पाद अब सहजता से दिल्लीवासियों को उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने कोरोना काल की विषम परिस्थिति में भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई है और ग्रामीणों की आजीविका का साधन बना है। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ग्रामीण अंचलों में रोजगार के अवसरों का सृजन कर ग्रामीणों में आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ बुनकरों और कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का बेहतर बाजार उपलब्ध कराता है।
इसी कड़ी में दिल्ली स्थित संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शॉप नंबर 35 न्यू विलिंगडन कैम्प लोक कल्याण मार्ग एयरफोर्स स्टेशन में विक्रय केन्द्र ‘‘संगवारी छत्तीसगढ़’’ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस विक्रय केंद्र में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी शूटिंग वस्त्र, खादी सर्टिंग वस्त्र, खादी गमछा, खादी जैकेट, खादी कुर्ता, खादी पजामा, खेस चादर, कोसा साड़ी, कोसा कुर्ती पीस, जुट पर्स और बांस की बनी सिनरी, मिट्टी के प्रिंटेड थाली सेट और हर्बल सामग्रियों का विक्रय किया जायेगा। बोर्ड का उद्देश्य खादी तथा ग्रामोद्योग की स्थापना हेतु उद्यमी को प्रोत्साहित करना ग्रामोद्योग के लिए संयंत्र, मशीनें और उपकरणों का प्रदाय एवं कच्चे माल की आपूर्ति करना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular