रायपुर: तीसरी बार देश का सबसे स्वच्छतम राज्य होने का सम्मान पाने पर सीएम भूपेश बघेल ने सफाईकर्मियों के साथ ख़ुशियां बांटी। इस दौरान सीएम बघेल ने सफ़ाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राज्य को मिला यह सम्मान आप सबकी मेहनत का परिणाम है। एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की उपस्थिति में सफ़ाईकर्मियों का सम्मान किया। बता दें कि तीसरी बार लगातार राज्य को यह सम्मान मिला है।
