रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसंपर्क विभाग के तीन अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। जनसंपर्क विभाग मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जनसंपर्क संचालनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक संजीव तिवारी को अपर संचालक पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी तरह संचालनालय में ही पदस्थ उप संचालक बालमुकुंद तम्बोली को संयुक्त संचालक और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पदस्थ सहायक संचालक मुनुदाऊ पटेल को उप संचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है।