रायपुरः छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। इसी के साथ राजनीतिक दलों की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है। चुनाव तारीख के ऐलान से एक दिन पहले ही कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस की तरफ से हर नगर निगम और नगर पालिका परिषद के लिए दो-दो सीनियर लीडर को पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं सभी नगर पंचायत के लिए एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में इस पर एक अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल रहेंगे।
बैठक में जिन-जिन नगरीय निकायों में चुनाव होने वाले हैं, उन इलाकों के जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला संगठन के प्रभारी पदाधिकारी, वहां के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक और जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष को भी बुलाया गया है। बैठक में सभी नगरीय निकायों में कांग्रेस की जीत के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। जिला नगरीय निकाय चुनाव के केंद्र में दुर्ग जिला होगा। 15 में चार नगरीय निकाय दुर्ग जिले में हैं। जिसमें तीन नगर निगम शामिल हैं। मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के चलते भी यहां खास नजर होगी।
