रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 5 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। आरके विज को को अब लोक अभियोजन का संचालक बनाया गया है। इसके साथ ही राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें सौंपा गया है।इसके अलावा प्रदीप गुप्ता को ADG वित्त, योजना प्रबंध एवं तकनीकी सेवाएं PHQ, संजीव शुक्ला को DIG, CID(स्टेट नोडल ऑफिसर चिटफण्ड) PHQ, आरएन दाश को DIG, विशेष आसूचना शाखा/एंटी नक्सल ऑपरेशन, विनीत खन्ना को DIG, (प्रशासन) PHQ की जिम्मेदारी दी गई है।
