रायपुर, छत्तीसगढ़। नया रायपुर के सेक्टर 24 स्थित सेंट्रल पार्क में बड़ा हादसा हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकली 12 साल की लड़की की करंट लगने से मौत हो गई।बताया जा रहा है गार्डन के रेलिंग में फैली करंट की चपेट में आने से नाबालिग की मौके पर मौत हो गई। बच्ची परिवार के साथ सेंट्रल पार्क मॉर्निंग वॉक पर गई थी।राखी थाना इलाके की इस घटना के बाद बाद स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
