
भिलाई: शहीद पार्क सेक्टर-5 में अत्याधुनिक म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है। गुरुवार की देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर बघेल ने कहा कि भिलाई के विकास के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने सिविक सेंटर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि सिविक सेंटर आने वाले समय में पूरे प्रदेश के लिए एक रोल मॉडल बनेगा, जहां अन्य जिलों से भी लोग खरीदारी के लिए आ सकेंगे। मौके पर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व एमआईसी लक्ष्मीपति राजू, नीरज पाल, गुरमित धनई सहित अन्य मौजूद थे।
