

रायपुर: राजधानी रायपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश भाजपा नेता नंद कुमार साय की गाड़ी को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में नंद कुमार साय को चोट नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और गाड़ी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता नंदकुमार साय रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान खमतराई थाना इलाके में एक लोडिंग वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी गाड़ी डैमेज हो गई है।
