Sunday, December 10, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ BIG न्यूज़- कोरबा में हाथी ने वृद्धा को...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ BIG न्यूज़- कोरबा में हाथी ने वृद्धा को मार डाला:​​​​​​​ बचने के लिए पैरावट में छिपी थी 70 साल की बुजुर्ग, हाथी का पैर लगने से चिल्लाई, तो फुटबॉल की तरह मारी किक..

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा में बुधवार देर रात हाथी ने एक बुर्जुग महिला को पटक-पटक कर मार डाला। बस्ती में घुसे हाथियों से बचने के लिए लोग भाग रहे थे। इस दौरान एक परिवार ने बुजुर्ग महिला को बचने के लिए पैरावट में छिपा दिया। हाथी का पैर लगने पर महिला चिल्लाई तो हाथी ने उसे फुटबॉल की तरह किक मारकर जान ले ली। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर भगाया। घटना कटघोरा वन मंडल की है।

जानकारी के मुताबिक, पोड़ीकला पंचायत के ग्राम तुमाबहार में गुरुवार देर रात हाथियों ने धावा बोल दिया। शोर सुनकर लोग जागे तो हाथियों को देख जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान गांव की 70 साल की महिला कुंवरिया को गोद में उठाकर उसके परिजनों ने भी भागने का प्रयास किया। थोड़ी दूर जाने पर थके तो महिला को धान के पैरावट में छिपा दिया। इस दौरान एक हाथी का पैर पैरावट में गया तो चोट लगने से कुंवरिया चिल्लाने लगी।

अस्पताल में ही वन विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता दी गई।

अस्पताल में ही वन विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता दी गई।

शोर सुनकर जोरदार किक मारी

इस पर हाथी ने उसे पैरों से जोरदार किक मारी। इस पर वह दूर जाकर गिरी। इसके बाद हाथी उसे कुचलने के लिए दौड़ा लेकिन शोर सुनकर दूसरी ओर मुड़ गया। हाथियों के जाने के बाद परिजन दौड़कर वृद्धा के पास पहुंचे तो वह घायल हालत में पड़ी हुई थी। इस पर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल वन विभाग की टीम ने परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपए दिए हैं।

वन परिक्षेत्र में 45 हाथियों का दल घूम रहा
बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र मसान में 45 हाथियों का दल घूम रहा है। उनके डर के चलते ग्रामीण रात को जागने के लिए मजबूर हैं। गांव में चौकीदारी करते हैं और हाथियों के आने पर शोर मचाकर सचेत करते हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल मे खदेड़ दिया है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular