*गोरखपुर के सरया गांव में पिता ने दो मासूमों के साथ खुद को आग लगा ली। जिससे तीनों की मौत हो गई।
उत्तरप्रदेश: गोरखपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। गीडा क्षेत्र के सरया गांव में पिता ने दो मासूमों के साथ खुद को आग लगा ली। जिससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी मायके गई हुई थी। वह बच्चों को पति के भरोसे छोड़कर गई थी।
बुधवार को युवक ने 7 साल की लड़की और 5 साल के लड़के के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद गैस सिलेंडर ऑन कर आग लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पेर पहुंच गई है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इसी के चलते उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
