खेत में फसल काटकर ट्रैक्टर के इंजन में बैठकर रामकृपा घर लौट रहा था। इसी बीच धोबनीन खार बड़े नहर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और इंजन पर बैठा रामकृपा उछलकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सीने व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अकलतरा थाना वार्ड नंबर 10 गुरु घासीदास मोहल्ला निवासी रामकृपा चेलकर ने सोमवार को अपने खेत की फसल हार्वेस्टर से कटवाई और अपने रिश्तेदार किशन कुर्रे के साथ ट्रैक्टर ट्राली में लोड करवाया। कुछ देर बाद राम कृपाल ट्रैक्टर की इंजन बैठकर वापस घर वापस लौट रहा था। वापस लौटते समय धोबनीन खार बड़े नहर के चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और इंजन पर बैठा रामकृपाल नीचे गिर गया। जिससे उसकी कमर व छाती पर गंभीर चोंटे आई । दुर्घटना की जानकारी मिलने पर यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
