Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा बिग न्यूज़- KBC के हॉट सीट तक पहुँचा...

BCC NEWS 24: कोरबा बिग न्यूज़- KBC के हॉट सीट तक पहुँचा कोरबा का स्टूडेंट… आज के एपिसोड में भी बिग बी के सवालों का जवाब देते दिखेगा गोविंद, कोरबा जिले में हर्ष का माहौल

कोरबा(BCC NEWS 24)। सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने कोरबा जिले के सेंट थॉमस स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र गोविंद प्रताप सिंह बैठा। गेवरा के ऊर्जा नगर कालोनी निवासी व खदान में सरफेस आपरेटर मधुकर सिंह के पुत्र ने सवालों के जवाब देते हुए 10 हजार रुपये जीते। समय पूरा होने से हूटर बज जाने के कारण अब मंगलवार को गोविंद फिर से हॉट सीट पर बैठेंगे।
कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं गोविंद

गोविंद ने बिग बी को बताया कि वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहता है। उसके पिता मधुकर सिंह कोयलाकर्मी हैं और कोयला कर्मियों की तकलीफ को वह समझता है कोयला कर्मियों को अक्सर दिल संबंधी बीमारी होती है।अमिताभ बच्चन ने यह बात साझा की कि उन्होंने भी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कोलकाता में लगभग 4 महीने कोयला खदान में काम किया किया था। वे भी कोयला कर्मियों की तकलीफों से वाकिफ हैं कि किस तरह खदान में धुंआ/डस्ट फेफड़े को नुकसान पहुंचाते हैं। हॉट सीट पर गोविंद को आज मंगलवार को भी देखा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular