Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा- टीकाकरण महाभियान में मोबाइल मेडिकल यूनिट जमकर दे...

BCC NEWS 24: कोरबा- टीकाकरण महाभियान में मोबाइल मेडिकल यूनिट जमकर दे रही साथ…. गांव-गांव पहुंच लोगो को किया जा रहा वैक्सिनेट, टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे लोगो के लिए हुई आसानी..

कोरबा 18 नवंबर 2021(BCC NEWS 24): कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही कोरबा जिला प्रशासन की लड़ाई में मोबाइल मेडिकल यूनिट का बड़ा सहारा मिल रहा है। टीकाकरण महाभियान में लोगो को गांव से केंद्र तक आने में परेशानी न हो इसके लिए मोबाइल यूनिट पूरे जिले के कइयों गांवो में घूमकर मौके पर ही 25-30 लोगो का टीकाकरण कर रहे है। इसी के तहत मेडिकल टीम क्षेत्र भ्रमण पर थी उन्होंने देखा कि विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के अंतर्गत आनेवाले गांव खोड़री के 25-30 लोग कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र रांवा जा रहे थे। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगवाने जाते देख लोगों को एक जगह पर रूकवाकर टीका लगाया। लोगों को ग्राम लहंगाबाहरा के हाटबाजार स्थल में निर्मित वनोपज संग्रहण केन्द्र में लोगों को बुलाकर आवश्यकतानुसार कोविड का पहला और दूसरा टीका लगाया गया। टीका लगवाने जा रहे लोगों के समूह में शामिल ग्राम खोडरी के निवासी 45 वर्षीय सम्मार सिंह ने हाट बाजार स्थल में अपना पहला कोविड टीका लगवाया। खोडरी की ही निवासी 53 वर्षीय रामबाई ने भी पहला डोज लगवाया। टीका लगवाने वाले ग्रामीणों ने बताया कि टीका लगवाने टीकाकरण सेंटर  पैदल जा रहे थे, मेडिकल यूनिट टीम द्वारा एक जगह पर सभी को टीका लगा दिये जाने के कारण दूर सेंटर जाने से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए सभी ग्रामीणजन जागरूक होकर कोविड रोधी टीका लगवाए हैं। कोरबा जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के लिए 562 केंद्र बनाए गए हैं। लोगों को टीका लगाने की सहूलियत के लिए मोबाइल मेडिकल टीम भी लोगों के समूह के पास जाकर टीका लगाने का काम कर रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular