Monday, July 1, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा ब्रेकिंग- लूटी जा रही कोरबा की जनता.... कलेक्टर...

BCC NEWS 24: कोरबा ब्रेकिंग- लूटी जा रही कोरबा की जनता…. कलेक्टर की चेतावनी भी दरकिनार, बेख़ौफ़ ठेकेदार द्वारा 491 की रेत का वसूला जा रहा 1000…. देखिए वीडियो

कोरबा (BCC NEWS 24 )। कोरबा जिले में प्रशासन की तमाम चेतावनी और सीधे कलेक्टर की हिदायत के बावजूद भी ठेकेदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। लगभग 500 सरकारी दर के विरुद्ध 1000 रुपये रेत ठेकेदारों के द्वारा लिया जा रहा है। रेत ठेकेदारों की मनमानी के कारण आम लोगों को महंगे दर पर रेत खरीदने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। इतनी रकम देने पर ही भंडारण से रेत ले जाने की अनुमति मिल रही है। शासन ने एक ट्रैक्टर में भरे जाने वाले 3 घन मीटर रेत की कीमत 491 रुपये निर्धारित की है। उक्त राशि के एवज में 1000 रुपये लिया जा रहा है

लोगों ने एक बार फिर मांग की है कि सरकारी व्यवस्था से रेत घाटों का संचालन कराया जाए। विगत 2 वर्षों से रेत के ठेकेदार लूट रहे हैं। देखना है कि बार-बार यह लूट उजागर होने के बाद अब प्रशासन क्या सख्त रवैया अपनाता है? या फिर संरक्षण में रेत ठेकेदारों को लूटने का अवसर आगे बढ़ाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular